नवनियुक्त मंत्री एस जयशंकर की नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचण्ड से द्विपक्षीय मुलाकात

काठमांडू, 10 जून (हि.स.)। एनडीए सरकार के नवनियुक्त मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड से मुलाकात की। दिल्ली के ताज होटल में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद रहे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचण्ड के साथ आए नेपाली प्रतिनिधिमंडल और भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। बैठक में डॉ. जयशंकर के अलावा विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, नेपाल के लिए भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय में नार्थ डेस्क के प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव मौजूद रहे।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचण्ड के साथ उनके कानून मंत्री पदम गिरी, भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा भी मौजूद रहे। द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान नेपाल में भारतीय सहयोग के चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद नेपाल के राजदूत डॉ. शर्मा ने बताया कि दोनों देशों के बीच पिछले दिनों हुए समझौते के कार्यान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई।

डॉ. जयशंकर ने नेपाल के प्रधानमंत्री और नेपाल सरकार के प्रति शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज दास/संजीव

   

सम्बंधित खबर