राजगढ़ः लोकायुक्त कार्रवाई-16 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक रंगेहाथ पकड़ाया

राजगढ़, 10 जून (हि.स.)। भोपाल लोकायुक्त टीम ने सोमवार को राजगढ़ में शिवधाम काॅलोनी स्थित निजी कार्यालय से राजस्व निरीक्षक को जमीन सीमांकन के एवज में 16 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। प्रकरण में आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार दो माह पहले 22 बीघा जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक राजेश खरे ने राजगढ़ निवासी सर्जनसिंह से 50 हजार रुपए की मांग की थी, रसीद कटवाने के बाद भी राजस्व निरीक्षक के द्वारा सर्जनसिंह को घुमाया जा रहा था।

मामले में सर्जनसिंह ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास से शिकायत की, जिसमें सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने शिवधाम काॅलोनी राजगढ़ स्थित निजी कार्यालय से राजस्व निरीक्षक को 16 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरई राजेश खरे के द्वारा 20 हजार की मांग की गई थी जिसमें सर्जनसिंह उसे चार हजार रुपए दे चुका था। प्रकरण में आरोपित आरआई राजेश खरे के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर