मियामी में चार मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग, दो घायल

मियामी, 11 जून (हि. स.)। अमेरिका के मियामी शहर में सोमवार सुबह एक चार मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। इस आग से दो लोग घायल हो गए हैं। शहर के मेयर ने यह जानकारी दी।

मेयर फ्रांसिस सुआरेज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मेयर ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान दो अग्निशमनकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है।

स्थानीय समाचार चैनल पर प्रसारित वीडियो में आग लगने के कई घंटों बाद इमारत से आग की लपटें उठती दिखाई दीं और साथ ही धुएं का गुबार भी उठता दिखा। सुआरेज ने कहा कि ‘टेम्पल कोर्ट अपार्टमेंट’ में लगी आग के दौरान कई बुजुर्गों को भी बचाया गया और उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी/प्रभात

   

सम्बंधित खबर