हाथी के हमलों में छह घर क्षतिग्रस्त

जलपाईगुड़ी, 11 जून (हि.स.)। जिले के मेटेली प्रखंड में हाथियों का हमला लगातार जारी है। मंगलवार तड़के एक बार फिर हाथियों के हमले में छह घर क्षतिग्रस्त हो गया है। हाथी के हमले में ग्रामीण बाल-बाल बच गए। घटना मेटेली प्रखंड के उत्तर धूपझोरा की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तड़के ढाई बजे उत्तर धूपझोरा क्षेत्र के निकटवर्ती गोरूमारा जंगल से एक हाथी निकलकर उत्तर धूपझोरा इलाके में आ धमाका। उस समय भारी बारिश हो रही थी। इसके बाद अजगरपाड़ा, जनता धुरा और माकरापाड़ा में जमकर उत्पात मचाया। हाथी के हमले में छह घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में हाथी जंगल में चला गया। घटना में ग्रामीण बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर