उत्साह के साथ मनाया गया श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट का 22 वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

धमतरी, 11 जून (हि.स.)। श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट का 22 वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 जून को उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दोपहर में भजन कीर्तन के बाद प्रसादी का वितरण हुआ जिसमें गुजराती समाज सहित अन्य समाज के लोग प्रमुखता से शामिल हुए।

श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना। श्री गुजराती समाज धमतरी के तत्वावधान में 11 जून को श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट का महोत्सव मनाया गया सुबह साढ़े सात बजे नियमित आरती के बाद हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ। छप्पन भोग दर्शन एवं राजभोग आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ। कार्यक्रम में श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट के गौरव लोहाना, राकेश लोहाना, अरुण मिरानी, मुकेश रायचुरा, मन्नू भाई गांधी, लख्खू भानु शाली किशोर गांधी, दीपेश गांधी, विशाल शाह, जनक बेन लोहाना, वंदना बेन मीराणी, तृप्ति मानिक, मंजू बेन लोहाना, नीतू शाह सहित अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर