कठुआ में आतंकवादी हमले में डीआईजी, एसएसपी बाल-बाल बचे

कठुआ, 12 जून (हि.स.)। कठुआ जिले के हीरानगर में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी और कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाहनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के काफिले पर एक आतंकी ने दो दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की, लेकिन किसी भी अधिकारी या किसी भी कर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसी गोलीबारी वाले स्थान पर तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

इस बीच भद्रवाह के चत्तरगला इलाके में सुरक्षा बलों के संयुक्त शिविर पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने अगले आदेश तक भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही को निलंबित करने का आदेश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर