तीन उपचुनावों के लिए भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी

शिमला, 12 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अगले माह 10 जुलाई को होने वाले 3 विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रभारियों, सह प्रभारियों, संयोजकों एवं सह संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है।

बिंदल ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी प्रभारी होंगे। उनके साथ संयोजक के रूप में राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार रहेंगे। सह प्रभारी पूर्व मंत्री एवं पार्टी उपाध्यक्ष डॉ राजीव सैजल और सह संयोजक विधायक एवं प्रवक्ता बलबीर वर्मा होंगे।

देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के प्रभारी विपिन परमार। सह प्रभारी पूर्व मंत्री एवं विधायक बिक्रम ठाकुर, संयोजक मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल और सह संयोजक पार्टी उपाध्यक्ष एवं विधायक पवन काजल होंगे।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा। सह प्रभारी विधायक त्रिलोक जमवाल, संयोजक प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा और सह संयोजक विधायक दिलीप ठाकुर होंगे।

इन उपचुनावों की मतगणना 13 जुलाई को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर