निजी बैंक कर्मी से दिन दहाड़े 1 लाख 43 हजार की लूट

पूर्वी चंपारण,12 जून(हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के विशम्भरापुर पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी बैंक कर्मी से 1 लाख 43 हजार नगद लूट लिये। इस सम्बंध में पीड़ित बैंककर्मी रामगढ़वा थाना के सिंघासनी गाव निवासी शिवकुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कराया है।

स्फूर्ति स्पन्दा निजी बैंक के कोटवा शाखा में लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत शिवकुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि वे कोटवा ब्रांच से सुबह 7 बजे वाउचर लेकर लोन वसूली में गए थे। दोपहर के पौने 1 बजे वे विशम्भरापुर के बैंक शाखा से कोटवा लौट रहे थे। इस दौरान विशम्भरापुर पूल के पास दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उनको रुकने का इशारा किया , बाइक रुकते ही एक बदमाश ने गाड़ी का चाभी खिंच लिया और चाकू का भय दिखाते हुए 143655 रुपया व मोबाइल फोन लूट लिया।

पीड़ित बैंक स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना डॉयल 112 पर दिया , जहां लगभग बीस मिनट के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। इस बाबत सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय ने बताया है कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। घटना का जल्द ही उदभेदन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर