युवक ने टी-शर्ट के फंदे से लगाई फांसी, मौत

हमीरपुर,13 जून (हि.स.)। गुरुवार को राठ कस्बे के बुधौलियाना इलाके में एक नशेड़ी युवक ने अपने परिजनों से लड़ाई झगड़ा करने के बाद टी-शर्ट के फंदे से फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई की गई है।

राठ कस्बे के बुधौलियाना इलाके के निवासी रोहित रैकवार पुत्र अमरचंद ने अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर अपने मकान के कमरे में टी-शर्ट के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रोहित अत्यधिक शराब पीने का लती था जो की बाहर रहकर मजदूरी करता था तथा बाइक से पांच दिन पूर्व ही वापस घर लौटा था। बताया कि मृतक रोहित अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था जो कि अपने पीछे मां जानकी के अलावा भाई बृजेंद्र पुष्पेंद्र और कपिल को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है।

मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई की गई है तथा परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

   

सम्बंधित खबर