मुरादाबाद : ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों से साइबर अपराधियों ने 45 हजार ठगे, मुकदमा दर्ज

साइबर क्राइम: ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों से 45 हजार ठगे, केस दर्जसाइबर क्राइम: ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों से 45 हजार ठगे, केस दर्जसाइबर क्राइम: ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों से 45 हजार ठगे, केस दर्जसाइबर क्राइम: ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों से 45 हजार ठगे, केस दर्जसाइबर क्राइम: ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों से 45 हजार ठगे, केस दर्जसाइबर क्राइम: ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों से 45 हजार ठगे, केस दर्ज

- प्रधान का फोन हैक कर ब्लाक प्रमुख और उनके परिचितों को भेजे थे मैसेज

मुरादाबाद, 14 जून (हि.स.)। जिले के मूंढापांडे ब्लाॅक के ब्लाॅक प्रमुख समेत चार लोगों को साइबर अपराधियों ने अपने झांसे में लेकर 45 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले में शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अफजलपुर के प्रधान मोहम्मद ने शुक्रवार को बताया कि वह दो दिन पहले किसी काम से दिल्ली गए थे। इस दौरान साइबर अपराधियों ने उनका फोन हैक कर लिया। जिससे सारा डाटा चोरी कर लिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने प्रधान को रुपये की आवश्यकता बताकर ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव से फोन नंबर पर 15 हजार ठग लिए। इसके अलावा रिश्तेदारों तथा परिचितों से 30 हजार डलवा लिए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उन्हें साइबर ठगी की जानकारी हो पाई। तब उन्होंने फेसबुक और प्रधानों के ग्रुप में मैसेज पोस्ट कर रुपये न डालने की अपील की। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। पीड़ित ने शुक्रवार को थाना साइबर क्राइम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

   

सम्बंधित खबर