बदरीनाथ विस उपचुनाव: पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने लिए नामांकन पत्र

गोपेश्वर, 14 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक रखा गया है। पहले दिन तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया।

नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित है, जबकि 24 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा और 26 जून तक नाम वापसी हो सकती है। विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित रिटर्निंग अधिकारी बदरीनाथ के कार्यालय से किया जा रहा है।

विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ से पहले दिन की समाप्ति तक तीन नामांकन पत्र लिए गए, जिसमें सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलवर सिंह फरस्वाण और निर्दलीय उम्मीदवार सुनील हटवाल शामिल हैं। पहले दिन की समाप्ति तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर