एनजेपी में दो गुटों में विवाद, एक की हत्या

सिलीगुड़ी, 15 जून (हि.स.)। एनजेपी के आईओसी संलग्न इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम कालीपद राय बताया गया है। घटना शुक्रवार देर रात आईओसी गेट से कुछ दूरी पर घटी है। हत्या का आरोप इलाके के ही कुछ युवकों पर लगे है।

स्थानीय सूत्रों अनुसार, देर रात इलाके में जुआ खेलते समय दो गुटों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान इलाके के कुछ युवकों ने कालीपद राय पर चाक़ू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कालीपद राय को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर अस्पताल से सेवक रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद एनजेपी थाने की पुलिस शनिवार सुबह से ही इलाके में गश्त लगा रही है। इधर, सुबह घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद शंपा नंदी और पूर्व पार्षद जयदीप नंदी मौके पर पहुंचे। पार्षद शंपा नंदी ने कहा कि घटना जुआ को लेकर हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर