कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले प्रवीण माधव सिंह का शव वाराणसी पहुंचा

 प्रवीण माधव सिंह का शव पैतृक घर पर :फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,15 जून (हि.स.)। कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले छतरीपुर शिवपुर निवासी प्रवीण माधव सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा।

एयरपोर्ट पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार पिंडरा विकाश पांडेय, सीआईएसएफ के अफसरों के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय आदि की मौजूदगी में शव को छतरीपुर शिवपुर एंबुलेंस से लाया गया। ताबूत में रखे शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ देर शव को पैतृक आवास पर रखने के बाद अन्तिम संस्कार के लिए मणिकर्णिकाघाट ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

   

सम्बंधित खबर