हिसार: पार्षद पत्नी को पानी की समस्या का मैसेज करने पर भड़का पति

मैसेज करने वाले के घर में आधी रात को रिवॉल्वर लेकर घर में घुसा पार्षद पति

छवि को खराब करने को लगाए गए आरोप, नहीं थी कोई रिवाल्वर : सीमांत

हिसार, 15 जून (हि.स.)। हांसी में एक पूर्व पार्षद व वर्तमान में पार्षद पति पर पिस्तोल लेकर पड़ोसी के घर में घुसने और गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पार्षद पति के खिलाफ घर में घुसकर कर गाली गलौच करने तथा जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मामला लगभग एक सप्ताह पुराना है लेकिन इसकी शिकायत अब दी गई है।

बताया जा रहा है कि विवाद पीने के पानी की समस्या को लेकर वार्ड की महिला पार्षद को पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने पीने के पानी की समस्या को लेकर व्हाट्सएप मैसेज किया था।महिला द्वारा किए गए मैसेज को पढ़ने के बाद पार्षद पति भड़क गया और आधी रात को पिस्तोल लेकर उनके घर पहुंच गया और काफी देर तक हंगामा किया। इसके बाद मैसेज करने वाली महिला बिमला के पति मॉडल टाऊन निवासी सुरेंद्र बांगा ने शहर थाना में शिकायत दी है। पुलिस को गई शिकायत में सुरेंद्र बांगा ने शनिवार को कहा कि उनके वार्ड मे पिछले दो तीन से पीने का पानी नहीं आ रहा था। इस पर उसकी पत्नी बिमला देवी ने पूर्व पार्षद सीमांत चौधरी की पार्षद पत्नी मोना चौधरी को वॉट्सऐप पर मैसेज कर दिया। मैसेज में लिखा था कि उनके घर में पीने का पानी नहीं आ रहा है। यह मैसेज पार्षद के पति सीमांत चौधरी ने पढ़ा तो वह भड़क गया और आधी रात को पिस्तोल लेकर उनके घर का गेट खोल कर अंदर आ घुसा और दरवाजे पर लातें मारने लगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर