'हर घर आंगन योग, करो योग रहो निरोग' के साथ हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का शुभारंभ

फिरोजाबाद,15 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष्य में पूरे देश में आयुष मंत्रालय द्वारा 15 से 21जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को नगर के अटल पार्क में आयुष विभाग और नगर विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग सप्ताह शिविर विधिवत प्रारंभ हुआ।

शिविर का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह एवं सीडीओ दीक्षा जैन ने संयुक्त रूप से भगवान धनवंतरि के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर प्रतिदिन 05 से 06 बजे तक संचालित होगा।जिसमें योग, आसन, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया जाएगा और योग के माध्यम से रोगों का निदान किया जाएगा।

इस मौके पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि हमें योग और प्राणायाम को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए तभी हम निरोग रह सकते हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ने कहा कि योग, शरीर मन और बुद्धि को आत्मा के नियंत्रण में रखकर आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का काम करता है। सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि नियमित योग करने से इम्यूनिटी पावर बढ़ती है जो हमारे लिए सुरक्षा कवच का काम करती है इसलिए प्रयेक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग करना चाहिए।

योग शिविर समन्वयक, प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य डॉ पी. एस. राना ने किया।

इस मौके पर परियोजना निदेशक प्रदीप पांडेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 सरस वर्मा, सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह, जेडएसओ संदीप भार्गव, चीफ इंजीनियर मनीष कुमार सिंह, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों में डॉ. राकेश कुमार, डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ.सुग्रीव अशोक, डॉ.निधि बंसल, डॉ. साक्षी कनोजिया, बेसिक से जिला क्रीड़ा शिक्षक सीपी सिंह, स्काउट गाइड शिक्षिका विनीता सिंह, पूजा उद्योग समूह के राजीव अग्रवाल, योग प्रशिक्षक राजमाला यादव, धर्मेंद्र वर्मा, मानिक चन्द्र यादव, राजेश यादव, मनोज सविता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित

   

सम्बंधित खबर