विधानसभा चुनावों में सभी आरक्षित सीटों पर एनसी ने किया जीत का दावा

Dainik State Samachar, Jammu and kashmir news

जम्मू। स्टेट समाचार
नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने शनिवार को अनुसूचित जातियों (एससी) सहित वंचित समुदायों को आश्वासन दिया कि पार्टी के नेतृत्व में उनके अधिकारों और कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी। एनसी के वरिष्ठ पदाधिकारी जम्मू के शेर-ए-कश्मीर भवन में एनसी के एससी विंग की प्रांतीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक जेकेएनसी एससी विंग के अध्यक्ष विजय लोचन की अध्यक्षता में हुई, जबकि रतन लाल गुप्ता मुख्य अतिथि थे। बैठक में विजय लोचन ने वरिष्ठ नेतृत्व को बताया कि वर्तमान सरकार वंचित वर्गों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करने में लगातार विफल रही है। अनुसूचित जाति समुदाय को विशेष रूप से नजरअंदाज किया गया है, वर्तमान शासन के तहत उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत कम या कोई प्रयास नहीं किया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कमजोर वर्गों को अधिकार न मिलने, बढ़ती बेरोजगारी और वंचित समुदायों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अवसरों की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केवल एनसी में ही कमजोर वर्गों को अधिकार और न्याय सुनिश्चित करने की दृढ़ इच्छाशक्ति है। रतन लाल गुप्ता ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने सामाजिक विषमताओं को दूर करने और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक नीतियों को लागू करने का संकल्प लिया है। पार्टी का विजन एक ऐसा भविष्य बनाना है, जहां हर व्यक्ति को, चाहे उसकी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, आगे बढऩे का अवसर मिले। नेशनल कांफ्रेंस के नेता जम्मू-कश्मीर में सामाजिक न्याय और समानता बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" इस अवसर पर बोलते हुए शेख बशीर अहमद प्रांतीय सचिव जम्मू ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस सभी नागरिकों से समतामूलक समाज की दिशा में इस आंदोलन का समर्थन करने और मौजूदा प्रशासन को उसकी कमियों के लिए जवाबदेह ठहराने का आह्वान करती है। इसी बीच बैठक को बाबू जगजीवन लाल पूर्व मंत्री, डीडीसी रियासी और जिला अध्यक्ष रियासी और डॉ. चमन लाल भगत पूर्व विधायक रामबन ने संबोधित किया और पार्टी हाईकमान को आश्वासन दिया कि नेशनल कांफ्रेंस का एससी सेल जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में एससी समुदाय के लिए आरक्षित सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा।

   

सम्बंधित खबर