उपकारा खूंटी में जेल लोक अदालत सह जागरुकता शिविर

खूंटी, 16 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में उपकार खूंटी में रविवार को जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

जेल अदालत में उपस्थित कैदियों को संबोधित करते हुए डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि जितने भी नए कैदी पढ़ाई अधूरी छोड़कर यहां रह रहे हैं और पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, वे पढ़ाई जारी रखने के लिए डालसा सचिव और कारा अधीक्षक को सूचित कर सकते हैं ताकि निःशुल्क सहायता प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते अपने अधिकारों का हनन न होने दें।

मौके पर डीएलएसए सचिव और अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी ने महिला वार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड में रह रहे बच्चों के बीच केक, टॉफी और अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। कार्यक्रम में डीएलएसए के एलएडीसी अधिवक्ता अमरदीप कुमार, कारा अधीक्षक शहजाद खान डीएलएसए पीएलवी अंजू कच्छप और उपकार खूंटी के कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर