मीरा रोड के वोकार्ड अस्पताल सहित मुंबई के 60 अस्पतालों में बम विस्फोट की धमकी

मुंबई, 17 जून (हि.स.)। मुंबई से सटे मीरा रोड के वोकार्ड अस्पताल सहित मुंबई के 60 अस्पतालों में बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। मुंबई और मीरा भाईंदर पुलिस की टीम इन अस्पतालों की गहन छानबीन कर रही है, लेकिन अभी किसी भी अस्पताल में बम जैसी कोई भी विस्फोटक नहीं मिला है। अस्पतालों को मिली धमकी से मरीजों सहित आम नागरिकों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह 9.30 से 10 बजे के करीब मीरा रोड के वॉकर्ड हॉस्पिटल को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इसके बाद मुंबई के बड़े और प्रतिष्ठित 60 अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। धमकी भरे ई-मेल में अस्पताल में विस्फोट होने की धमकी दी गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग टीम के साथ इन अस्पतालों में पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस ने नागरिकों से न घबराने की अपील की है और मामला दर्ज कर लिया है। ई-मेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन इस धमकी के कारण अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों में डर का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर