दार्जिलिंग का कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा: प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषित

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल होने पर 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल होने पर 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/रामानुज

   

सम्बंधित खबर