कार में एसी चलाकर सो रहे युवक की मौत

मृतक कल्लू की फाइल फोटोमृतक कल्लू की फाइल फोटोमृतक कल्लू की फाइल फोटोमृतक कल्लू की फाइल फोटोमृतक कल्लू की फाइल फोटोमृतक कल्लू की फाइल फोटोमृतक कल्लू की फाइल फोटोमृतक कल्लू की फाइल फोटो

गाजियाबाद,17 जून(हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एसी चलाकर कार के अंदर सो रहे एक युवक की मौत हो गयी। कार के अंदर उसका शव मिला है। मरने वाले युवक का नाम कल्लू है। जो साहिबाबाद गांव का निवासी था।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रहलादगढ़ी में कार के अंदर कल्लू (36) का शव बरामद हुआ। वह कार का एसी चलकर सो रहा था। जब मालिक ने कार में आवाज लगाई तो अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो उसने आसपास के लोगों को बुलाकर उसे कार से निकाल तो कल्लू बेहोश था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कल्लू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ताकि उसकी मौत के कारण का पता लगाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश

   

सम्बंधित खबर