नेपाल में संसद भवन की सुरक्षा में तैनात एसटीएफ जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

काठमांडू, 19 जून (हि.स.)। नेपाल में संसद भवन की सुरक्षा में तैनात पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान अजीत गोले (21) ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।संघीय संसद सचिवालय के प्रवक्ता एकराज गिरी ने घटना की पुष्टि की है।

संघीय संसद सचिवालय के प्रवक्ता के अनुसार, अजीत गोले संसद भवन के गेट नम्बर तीन पर तैनात था। उसने सुबह लगभग 6 बजे शौचालय में जाकर खुद को गोली मार ली है। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई थी। उसके शव को फिलहाल महाराजगंज स्थित टिचिंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। काठमांडू पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम घटना की जांच कर रही है। काठमांडू पुलिस प्रवक्ता नवराज अधिकारी का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज दास/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर