जगदलपुर : राशन कार्डधारी परिवारों से 30 जून तक ई-केवायसी की कार्रवाई पूर्ण करवाने की अपील

जगदलपुर, 19 जून (हि.स.)। भारत सरकार के निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजनांतर्गत राज्य के सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों का ई-केवायसी, ई-पाॅस उपकरण के जरिए पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये हैं। वर्तमान में जिले में 791448 हितग्राहियों में से 578674 हितग्राहियों का ई-केवायसी किया गया है तथा 212774 हितग्राहियों का ई-केवायसी की कार्रवाई किया जाना शेष है।

खाद्य विभाग द्वारा 30 जून 2024 तक ई-केवायसी की कार्रवाई अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए हैं। जिले में राशन कार्डों में दर्ज सदस्यों में से 73.12 प्रतिशत सदस्यों के द्वारा अभी तक उचित मूल्य की दुकान में उपस्थित होकर ई-पास मशीन के माध्यम से ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। खाद्य अधिकारी द्वारा आग्रह किया गया है कि जिले के ऐसे राशन कार्डधारी सदस्य जिनके द्वारा अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया गया है, वे अपने आधार कार्ड के साथ इस माह में उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर ई-पास मशीन के माध्यम से 30 जून तक अनिवार्य रूप से ई-केवायसी की कार्रवाई पूर्ण करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर