वित्त मंत्री सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बजट-पूर्व परामर्श बैठक

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आगामी आम बजट 2024-25 की तैयारी के लिए प्रमुख अर्थशात्रियों के साथ नई दिल्ली में एक बजट-पूर्व परामर्श बैठक की।

वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षा में आगामी आम बजट 2024-25 की तैयारी के लिए अग्रणी अर्थशात्रियों के साथ नई दिल्ली में एक बजट-पूर्व परामर्श बैठक हुई। इस बजट-पूर्व परामर्श बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, वित्तीय सेवाओं और कॉरपोरेट मामलों के विभागों के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज

   

सम्बंधित खबर