राजगढ़ः बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार देवरानी-जेठानी सहित तीन की मौत

राजगढ़, 19 जून (हि.स.)। ब्यावरा-सुठालिया रोड़ पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम जेपला-जेपली जोड़ के समीप बुधवार शाम तेज रफ्तार पिकअप बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार देवरानी-जेठानी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सुठालिया रोड़ स्थित ग्राम जेपला-जेपली जोड़ के समीप तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 42 बी 4356 ने बाइक क्रमांक एमपी 39 एमयू 9270 को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सतीश (17)पुत्र बद्रीलाल वर्मा, सरदारबाई (62)पत्नी परतीसिंह वर्मा निवासी चाठा और कंकूबाई (65)पत्नी मदनलाल वर्मा निवासी पटेल की बाड़ी ब्यावरा को गंभीर चोटें लगी,जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि देवरानी-जेठानी और सतीश वर्मा जमीन संबंधी काम के बास्ते सुठालिया तहसील गए थे और लौटने के दौरान जेपला जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर