कैबिनेट - वाराणसी हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। कैबिनेट ने 2869.65 करोड़ रुपये की लागत से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी के विकास को मंजूरी दी । प्रस्ताव में रनवे को 4075 मीटर गुना 45 मीटर तक विस्तारित करना और 20 विमानों को पार्क करने के लिए एक नए एप्रन का निर्माण करना शामिल है। एयरपोर्ट को ग्रीन एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। इसमें 2869.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसके अलावा कैबिनेट ने केंद्रीय क्षेत्र योजना राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना (एन.एफ.एल.ई.एस.) को मंजूरी दी। योजना के तहत राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और केन्द्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के कैंपस तैयार किए जायेंगे। परिसरों, प्रयोगशालाओं और बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए 2254.43 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/जितेन्द्र

   

सम्बंधित खबर