बस स्टैंड परिसर में खड़ी दो कार अचानक धू-धू कर जली

फिरोजाबाद, 19 जून (हि.स.)। सिरसागंज के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में खड़ी कार में बुधवार को अचानक आग लग गई। इतना ही नहीं पास खड़ी दूसरी कार भी आग की चपेट में आकर धू धू कर जलने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया।

सिरसागंज बस स्टैंड परिसर में खड़ी एक कार में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटों से पूरी कार धू -धू कर जलने लगी। वहीं कार में लगी आग की लपटों ने बगल में खड़ी दूसरी कार को भी चपेट में ले लिया। उसमें भी भयंकर आग लग गयी। एक साथ दो कारों को जलते देख आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कारों में लगी आग पर काबू पाया तब तक दोनों कारे पूरी तरह से जल चुकी थी। इसी दौरान कार मालिक धर्मेन्द्र ने बताया कि वह अपनी हुण्डई आई 20 क़ार को बस स्टैण्ड में खड़ी करके किसी काम से चला गया था। इसी दौरान उनकी कार में अचानक आग लग गयी। जिसमें लगी आग ने बगल में खड़ी दूसरी हुण्डई कार को चपेट में ले लिया और वह धू धू कर जलने लगी। पुलिस व फायर टीम कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर