सोनभद्र: देवर ने अवैध संबंध के चक्कर में भाभी की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

सोनभद्र, 20जून (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भाभी के अवैध संबंध से बौखलाए देवर ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

एडिशनल पुलिस अधिक्षक कालू सिंह ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव में सत्येंद्र यादव की पत्नी सोनी देवी की हत्या उसके सगे छोटे भाई मनोज यादव ने कुल्हाड़ी से वारकर कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।

उन्होंने बताया कि प्रांरभिक जांच में परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि हत्या का कारण अवैध संबंध है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना के बाद देवर मनोज यादव मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष

/मोहित

   

सम्बंधित खबर