हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए ग्रुप सी में तीन प्रतिशत अतिरिक्त कोटा

सात विभागों में मिलेगा खिलाड़ियों को लाभ

चंडीगढ़, 20 जून (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापित ग्रुप सी पदों के लिए किसी भी वर्ष में पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ियों और पात्र खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत का अलग कोटा देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के इस फैसले से खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार खेल एवं युवा मामले विभाग एक अलग कोटा बनाएगा तथा किसी भी वर्ष में एचएसएससी के भर्ती किए गए कुल ग्रुप सी पदों के तीन प्रतिशत के बराबर ओएसपी और ईएसपी के लिए एक अलग भर्ती अभियान के लिए एचएसएससी को मांग भेजेगा।

हरियाणा मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार यह कोटा गृह, खेल, स्कूली शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, जेल, वन एवं वन्य जीव तथा ऊर्जा विभागों में लागू होगा। ऐसे पदों की संख्या एचएसएससी द्वारा भर्ती किए जाने वाले कुल ग्रुप सी पदों का 3 प्रतिशत होगी। ऐसे पदों का विज्ञापन केवल इन्हीं विभागों के लिए दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर