दिल्ली- मुंबई के तर्ज पर नवादा में बनेगा संकल्प सरोवर इन्क्लेव:राजीव सिन्हा

कवियों ने इन्क्लेव निर्माण को बताया नवादा के विकास की अहम कड़ी

नवादा, 20 जून (हि .स.)। नवादा में दिल्ली - मुंबई के तर्ज पर संकल्प सरोवर एनक्लेव की स्थापना की जाएगी ।उसका स्थान नवादा - गया रोड में पुलिस लाइन के निकट होगा ।इन्क्लेव की शुरुआत को लेकर गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा, उप- विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ,इन्क्लेव के निदेशक राजीव सिन्हा, दाऊद खान ,अशोक कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से की।

अर्टिटेक मनीष कुमार सिन्हा ने संकल्प सरोवर इन्क्लेव के निर्माण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नवादा में भैया मुंबई तथा दिल्ली के तर्ज पर संकल्प सरोवर क्लब की स्थापना होगी, जहां लोग रहकर काफी आनंदित महसूस करेंगे ।

कवि सम्मेलन में चर्चित कवि प्रोफेसर वसीम बरेलवी, पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ,गजेंद्र सोलंकी ,अमन अक्षर ,नंदिनी श्रीवास्तव, पद्मिनी शर्मा ,पूर्व सिविल सर्जन आदि ने कविताओं के माध्यम समाज सुधार ,श्रृंगार रस ,वीररस की गाथा को प्रस्तुत कर श्रोताओं को बाग - कर दिया।

इन्क्लेव के निदेशक निर्माता प्रसिद्ध व्यवसाई राजीव सिन्हा, उनकी धर्मपत्नी महिला ब्यवसाई रेशमा सिन्हा ने भी उपस्थित जनमानस का स्वागत करते हुए आभार जताया। एंक्लेव निर्माण की घोषणा से नवादा वासियों में खुशी देखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर