विंध्याचल: रोपवे पर आपात स्थिति में बचाव के लिए माॅक ड्रिल

- आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावनाओं पर दिया ध्यान

मीरजापुर, 20 जून (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग ने संयुक्त रूप से गुरुवार को विंध्याचल के कालीखोह स्थित रोपवे पर आपात स्थिति में बचाव के लिए माॅक ड्रिल किया। इसकी भूमिका राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, एडीएम भू राजस्व सत्यप्रकाश सिंह ने टेबल टाॅप एक्सरसाइज से तैयार किया था।

उप कमांडेंट एनडीआरएफ 11 बटालियन संतोष कुमार की अगुवाई में टीम ने संयुक्त माॅक अभ्यास किया। पूरे माॅक अभ्यास को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत किया गया, जिससे आपसी समन्वय, तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में जानकारी मिली। रोपवे फेल हो जाने की दशा में ट्राली में फंसे लोगों को निकालने अथवा रोपवे स्थल पर आग लगने पर त्वरित कार्रवाई का अभ्यास किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ ने रोपवे रेस्क्यू कर प्रभावितों को बचाया एवं अग्निशमन विभाग ने लगी हुई आग पर काबू पाया। आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावनाओं पर ध्यान दिया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार, अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, निरीक्षक इन्द्रदेव कुमार, शिवपूजन सिंह, कोतवाल विंध्याचल दयाशंकर ओझा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन/सियाराम

   

सम्बंधित खबर