टेट परीक्षा : एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने की वैकल्पिक व्यवस्था

धर्मशाला, 20 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है बोर्ड ने एक अलग वेबसाइट बनाकर अभ्यर्थियों के लिए यह सुविधा मुखिया करवा रही है। बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से बोर्ड का सर्वर अचानक डाउन हो जाने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक लिंक hpbose.hp.gov.in तैयार कर लिया गया है। इसलिए अब 22 व 23 जून को आयोजित की जाने वाली जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल व भाषा अध्यापक विषयों की टेट की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड उक्त लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना आवेदन नवम्बर दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-242192, 01892 242135 तथा 01892-242122 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर