800 ग्राम ब्राउन शुगर और तीन लाख के जाली नोटों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन

कोलकाता, 20 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने करीब 800 ग्राम ब्राउन शुगर और तीन लाख रुपये की नगदी के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान निकुंज सरकार (55) और आकाश खान (40) के तौर पर हुई है। निकुंज रेजीनगर मुर्शिदाबाद का रहने वाला है जबकि आकाश खान दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर का निवासी है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम पुख्ता सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने नदिया जिले के बेथुआडेहरी थाना इलाके में जाल बिछाकर इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग मादक पदार्थों को कहां से ले आए थे और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे। इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर