प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर पहुंचे, 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे

जम्मू, 20 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए गुरुवार शाम को श्रीनगर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री 1,800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू की जाएगी, जिससे 3 लाख घरों को फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज श्रीनगर में एसकेआईसीसी में ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे। 21 जून को सुबह लगभग 6.30 बजे प्रधानमंत्री श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद सीवाईपी योग सत्र में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर