मण्डी कोर्ट परिसर में 10 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित

मण्डी, 21 जून (हि.स.)। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को कोर्ट परिसर में आयुष विभाग के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज़िला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश मण्डी सहित अन्य न्यायधीशों व कोर्ट के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर राजेश तोमर ने कहा कि योग के माध्यम से हमारी समृद्ध परम्पराएं विश्व के समक्ष उजागर हुई हैं। उन्होंने कहा कि योग हमें शारीरिक एवं आत्मिक शांति प्रदान कर सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। हमें अपनी परम्पराओं को संजोए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को ऊर्जावान बनाता है। नियमित योगाभ्यास से मनुष्य के जीवन में निखार आता है। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने का सटीक विज्ञान है और इसे हर व्यक्ति को रोजमर्रा के जीवन में शामिल करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट नितिन कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 अरविंद कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट (POCSO) शीतल शर्मा, सिनियर सिविल जज एवं सीजेएम सिद्धार्थ सरपाल, सचिव डीएलएसए विवेक कायस्थ, सिविल जज एवं जेएमएफसी-! तृतीय टीना मल्होत्रा व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर