खूंटी में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार, 40 बैटरी बरामद

चोरी की 40 बैटरी बरामद

खूंटी, 21 जून (हि.स.)। पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए गुरुवार को एक आरोपित जाकिर अंसारी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की 40 पीस एचबीएल वीआरएलए बैटरी के साथ एक मारुति ओमनी कार, वायर कटर पेचकश, रिंच आदि बरामद किये गये हैं।

कर्रा थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर क्रिकेटर ने बताया कि गुरुवार को एसपी को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी दल ने आठ बजे कुलहुटु बस्ती के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान रांची की तरफ से एक नीली रंग की मारुति ओमनी मारुति कार आती दिखाई पड़ी। पुलिस पार्टी को देखकर कार सवार पीछे मुड़कर रांची की ओर भागने लगे।

पीछा कर मारुति कार पर सवार एक व्यक्ति को पकड़ा गया जबकि चार-पांच व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर अंसारी निवासी पुटकल टोली हाजी चौक थाना रातू जिला रांची बताया। उसकी तलाशी लेने पर टावर की बैटरी चोरी करने से संबंधित सामान जैसे वायर कटर पेचकश, रिंख्, गोटी रिंच आदि बरामद किये गये। पुटकल टोली हाजी चौक स्थित अभियुक्त के कबड्डी गोदाम से विभिन्न मोबाइल टावरों से चोरी की गई 40 पीस बैटरी बरामद की गई। इस संबंध में कर्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, जरियागढ़ थाना प्रभारी आदित्य कुमार, कर्रा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जुगेश सिंह, तकनीक की शाखा खूंटी और रिजर्व गार्ड के आरक्षी गौतम कुमार, प्रवीण कुमार और रघु बड़ाईक शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर