आसाराम की फिर बिगड़ी तबीयत, रातभर एम्स में रहे भर्ती, फिर से जेल में दाखिल कराया

जोधपुर, 21 जून (हि.स.)। अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत बिगडऩे पर गुरुवार देर रात एम्स में एडमिट किया गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। चैकअप और जांच रिपोर्ट नॉर्मल आने पर शुक्रवार सुबह वापस जेल भेजा गया।

इससे पहले सोमवार को आसाराम के सीने में दर्द की शिकायत की थी। इस पर जेल की डिस्पेंसरी में ईसीजी करवाया गया था। रुटीन चैकअप के लिए गुरुवार को एम्स ले गए, जहां खून की कमी और अन्य जांच सामान्य होने पर वापस जेल भेज दिया गया। इसके बाद देर रात वापस सीने में दर्द की शिकायत होने पर एम्स में भर्ती किया गया। बता दें कि आसाराम का अप्रैल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में पूणे के माधोबाग अस्पताल के डॉक्टरर्स की निगरानी में हुआ था। उसके बाद आसाराम की हालत में सुधार था।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर