लखनपुर पहुंच डीआईजी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

कठुआ, 21 जून (हि.स.)। श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता है। जिस कारण पिछले कुछ दिनों से लखनपुर मे जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ अलग अलग विभाग के अधिकारियों ने यहां के दौरे किए है। शुक्रवार दोपहर को लखनपुर मे 29 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के संबंध में लखनपुर कठुआ जिले में सुरक्षा व्यवस्था की डीआईजी सुनील गुप्ता ने समीक्षा की। और अमरनाथ यात्रा सेंटर का दौरा किया जिसके बाद कठुआ कार्यालय में कठुआ पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर इंतजामों और यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा की और कई जरूरी निर्देश जारी किए। शुक्रवार को कठुआ रेंज के डीआईजी सुनील गुप्ता ने लखनपुर का दौरा करते हुए उस स्थल का जायजा लिया यहा पुलिस रिसेप्शन काउंटर खोलती है।

डीआईजी सुनील गुप्ता ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए लखनपुर रिसेप्शन काउंटर मे स्वागत केंद्र और कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस यात्री को हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।साथ ही गाड़ियों की पूरी जांच के बाद यात्री वाहनों को ट्रैफिक पुलिस स्पेशल स्टीकर जारी करेगी। ताकि रास्ते में उन्हें अन्य कोई भी नाका रोके नहीं और गाड़ियां सुुचारु रूप से चलें सके। जिला की हद में लगने वाले लंगर स्टालों पर भी सुरक्षा कर्मियों ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा। ताकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो। यही नहीं हाइवे पर विशेष पेट्रोलिंग पार्टी भी सक्रिय रहेंगी जो दिन रात आवाजाही कर यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करेंगी। सुनील गुप्ता ने बताया लखनपुर केंद्र शासित प्रदेश का मुख्य प्रवेश द्वार है यहां से ही यात्री अमरनाथ यात्रा को रवाना होंगे।और यहीं से यात्रियों का भव्य स्वागत होगा और तमाम जानकारियां और इंतजाम लखनपुर में किए जा रहे है उन्होंने बताया कि जैसे अमरनाथ यात्रा अच्छी तरीके से चलती आ रही है उसी तरह इस बार भी अच्छी तरह से यात्रा चलेगी जम्मू से लेकर लखनपुर तक वे हाईवे को चेक करते आए हैं वह तमाम जिला के एसएसपी से भी सुरक्षा को लेकर बात की गई। पुलिस ने पैनी नजर रखी हुई है। इस मौके पर, कठुआ एसएसपी इनायत अली, सहित, बीएसएफ,सीआरपीएफ, के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर