नाहन गोकसी मामले में देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

नाहन, 21 जून (हि.स.)।जिला मुख्यालय नाहन में गोकसी के मामले में फोटो वायरल होने के बाद बिगड़े माहौल को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने देश द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। विनय गुप्ता ने कहा कि नाहन में सोची समझी साजिश के तहत सौहार्द बिगड़ने की नहीं जबकि दंगे भड़काने की कोशिश की गई। ऐसे में संबंधित युवक के खिलाफ देश द्रोह की भी धाराओं के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।

नाहन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर समय रहते गोकसी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक पर कार्रवाई की होती तो शहर में माहौल न बिगड़ता। लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यपणाली के चलते माहौल बिगड़ा और शहर में जमकर पर्दशन हुआ। विनय गुप्ता ने इस दौरान शहर वासियों पर भी पुलिस द्वारा किए गए मामला दर्ज की भी निंदा करते हुए तुरंत प्रभाव से सहवासियों के खिलाफ हुए मामले को निरस्त करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर