दबंगों ने युवक की हत्या कर शव पंचायत भवन के पास फेंका

हमीरपुर, 21 जून (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से मार डाला। हत्या के बाद शव को रस्सी से बांधकर गांव के बाहर पंचायत भवन के पास फेंक दिया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड ने भी घटना की जांचकर साक्ष्य जुटाए और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लग गई हैं।

जलालपुर थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव के लखन (28) बीती रात खाना खाने के बाद घर से बाहर गया था। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव के पंचायत भवन के पास संतोष साहू के खेत पर पड़ा मिला। मृतक के दोनों हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे, जबकि मुहं में कपड़ा भी ठुंसा था। सूचना पर परिजन ग्रामीणों के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचे। जलालपुर थाना प्रभारी और सीओ भी मौके पर आ गए।

परिजनों ने बताया कि लखन रात में घर से किसी काम के लिए बाहर निकला और वापस नहीं लौटा। आरोप लगाया कि गांव के तीन लोगों ने बेटे की बेरहमी से हत्या कर शव फेंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीलपुर गांव के ही संतू पुत्र सेवा, आकाश पुत्र रामदयाल तथा केशव पुत्र मुन्नू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी डाॅ. दीक्षा शर्मा ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर