चोरी मामले में पीड़ित परिवार का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

नाहन, 25 जून (हि.स.)।जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते गांव शंभूवाला में 9 महीने पहले हुई चोरी के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लाखों की चोरी को हजारों में दिखने और चोरों को दबोचने के बाद रिकवरी न करने, चोरों के प्रति नरम रख अपनाने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मामले को लेकर जहां प्रदर्शन किया तो वहीं डीसी सिरमौर को शिकायत सौंपते हुए मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

मीडिया सी रूबरू हुए पीड़ित सुमेर चंद ने बताया कि सितंबर 2023 में उसके घर चोरी हुई थी जिसको लेकर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई उनके घर 10 लाख के करीब सोने चांदी के गहनों समेत 50 हजार की नगदी अज्ञात चोरों द्वारा उड़ाई गई । लेकिन पुलिस ने इस चोरी को शिकायत में केवल मात्र 96000 दर्शाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पुलिस ने मामला लटका कर रखा । उन्होंने स्वंय चोरों तक पहुंच कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले में संलिप्त दो चोरों समेत सोने के गहने खरीदने वाले सुनार को भी दबोचा। लेक़िन अभी तक उनकी कोई भी रिकवरी नहीं हो पाई है । उन्होंने कहा कि पुलिस का मामले में संलिप्त चोरों के प्रति नरम रुख है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर