लोक सभा की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित, कल होगा अध्यक्ष का चुनाव

नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार शाम नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद बुधवार 11 सुबह बजे तक के लिए स्थगित हो गई। कल के बाद से राज्यवार सदस्यों ने शपथ ली। शपथ के बाद प्रोटेम स्पीकर की ओर से कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा में बुधवार को नए अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। चुनाव के पहले पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से नामांकन किया गया है। सत्ता पक्ष की ओर से ओम बिरला और विपक्ष की ओर से के. सुरेश ने नामांकन किया। इसी बीच राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पार्टी सदस्यों को व्हिप जारी करने शुरू कर दिए हैं।

लोक सभा में बुधवार को अध्यक्ष के चुने जाने के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति का दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण होगा। इसके बाद शुक्रवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज

   

सम्बंधित खबर