भाजपा ने आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाया

भाजपा जिला कार्यालय साम्बा ने कांग्रेस द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल के विरोध में "काला दिवस" मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह की अध्यक्षता में किया गय।जिसमे पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने आपातकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी की भूमिका की कड़ी निंदा की और भाजपा के लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की।चंद्र प्रकाश गंगा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोकतंत्र का ऐसा अपमान फिर कभी न हो। वहीं जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने अपने संबोधन में आपातकाल के दौरान कांग्रेस के अलोकतांत्रिक कार्यों की कड़ी आलोचना की और भारतीय जनता के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इस सभा को आपातकाल के काले दिनों को याद करने और भारत की नींव रखने वाले लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने के दृढ़ संकल्प के रूप में देखा गया। प्रतिभागियों ने काले बैंड पहने और आपातकाल के दौरान पीडि़तों को सम्मान देने के लिए मौन रखा। इस कार्यक्रम में मुख्य जिला अधिकारियों और पार्टी सदस्यों की भागीदारी रही, जिनमें महासचिव ओंकार पाधा और अमित दुबे, संजीव शर्मा, रश्मपौल वर्मा, शशि पॉल वैद, रमन सलाठिया, अमर सिंह, जंगबीर सिंह, गीता भगत, सोनिया ठाकुर, इंदु वजीर, इंदरजीत शर्मा, डीडीसी आशा रानी, अंकु महाजन, बलबिंदर सिंह, राजेश उपाध्याय, करन सिंह, अजय शर्मा, अत्रेश दत्ता, शिव चौधरी, कुलभूषण जसरोतिया, डीडीसी रोमेंश, डीडीसी सुदर्शन सिंह, पवन कोहली, विनोद सिंह बिन्नी, गिरधारी लाल शर्मा, मदन चौधरी, नरेश सिंह काका, मोहन शर्मा, मोहन ठप्पा, विजय सिंह, अंकुश जम्वाल, नरेंद्र सिंह, श्रीमती परवीन लता और श्रीमती राधिका रानी शामिल थे।

   

सम्बंधित खबर