केंद्रीय मंत्री टाम्टा के नई दिल्ली आवास पर उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव पर हुआ मंथन

Discussion in Delhi regarding by-electionDiscussion in Delhi regarding by-election

देहरादून, 26 जून (हि.स.)। केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर उत्तराखंड से जुड़े भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा के उपचुनाव और प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार के अलावा राज्य के लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ ही बदरीनाथ और मंगलोर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। साथ ही सांसदों ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जन-जन तक पहुंचाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/सुनील

   

सम्बंधित खबर