सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग

नाहन, 26 जून (हि.स.)। सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडोल के जलाड़ी में आगजनी की घटना से दो मंजिला मकान को बड़ा नुकसान पहुँचा है। दरअसल यहां बुधवार को रसोई घर में रखे सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली, जिसके पास सिलेंडर फटने से मकान के चारों कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आगजनी की घटना पर काबू पाने की पूरी कोशिश की मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता भारी नुकसान हो चुका था।

गनीमत यह रही कि आगजनी की इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोग आग की चपेट में नहीं आए और वह समय रहते घर से बाहर निकल गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर