नेपाल में प्रतिबंधित बिट क्वाइन से 6 करोड़ से अधिक का कारोबार, भारतीय नागरिक गिरफ्तार

काठमांडू, 26 जून (हि.स.)। नेपाल में प्रतिबंधित क्रिप्टो करेंसी बिट क्वाइन से 6 करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाले एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस एसपी नवराज अधिकारी ने बताया कि नेपाल पुलिस के विशेष ब्यूरो की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापा मार कर बिट क्वीन के कारोबारी भारतीय नागरिक बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला निवासी 38 वर्षीय निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। वह काठमांडू के ब्रह्मचौक में प्रतीक इंटरप्राइजेज नाम से एक दफ्तर खोल कर बिट क्वाइन का कारोबार कर रहा था।

ब्यूरो के एसपी अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके पास से 20 लाख रुपये नकद बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद दस्तावेज से यह भी पता लगा है कि इस दफ्तर से प्रतिबंधित क्रिप्टो करेंसी के जरिए 6 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत

   

सम्बंधित खबर