नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण में गतिरोध पर बोले स्पीकर - संवैधानिक रिवाज तोड़ रहे हैं राज्यपाल

कोलकाता, 26 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के बराहनगर और बामनगोला सीटों के उपचुनाव में निर्वाचित तृणमूल के दो विधायकों सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन के शपथ ग्रहण को लेकर जटिलताएं खत नहीं हो रहीं। दोनों प्ले कार्ड लेकर राज्य विधानसभा में धरने पर बैठे हैं और उस पर लिखा है कि हम राज्यपाल का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ राज भवन ने साफ कर दिया है कि इन दोनों विधायकों का शपथ ग्रहण राजभवन में ही होगा। अब इस विवाद में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस पहले से स्थापित संवैधानिक रीति-रिवाजों को तोड़ रहे हैं। उन्होंने संसद में नए सांसदों के शपथ ग्रहण का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य सांसदों को सीधे राष्ट्रपति ने नहीं बल्कि प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलाई। जब प्रधानमंत्री जैसी शख्सियत प्रोटेम स्पीकर से शपथ ले रहे हैं और वह भी संसद भवन में तो इससे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को कुछ सीखना चाहिए। बिमान बनर्जी ने कहा कि विधायकों को विधानसभा में काम करना है। ऐसे में उन्हें राजभवन में शपथ दिलाने का कोई औचित्य नहीं है। हम लोगों ने तो कहा है कि राज्यपाल विधानसभा में आएं। हम सारी व्यवस्था करेंगे लेकिन पता नहीं उन्हें क्या समस्या है। विधायकों को जहां काम करना है वहीं शपथ दिलाई जानी चाहिए। यही परंपरा रही है लेकिन राज्यपाल को इससे समस्या है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर