चेकिंग के दौरान लाखों का कैश बरामद

हरिद्वार, 26 जून (हि.स.)। मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत मुस्तैद मंगलौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से तीन लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। व्यक्ति द्वारा नकदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर में आगामी 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत पुलिस मुस्तैद है। उपचुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इसी के चलते पुलिस ने चेकिंग पॉइंट कस्बा मंगलौर में स्विफ्ट कार संख्या यूपी 12 इन 8132 को रोक कर चेक किया गया, जिसमें से तीन लाख 40 हजार नकदी बरामद हुई। वाहन चालक प्रदीप कुमार निवासी मुजफ्फरनगर बरामद धनराशि के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर