नालागढ़ से एक ने लिया नामांकन वापिस, 5 मैदान में डटे

सोलन, 26 जून ( हि. स.) । जिला सोलन के नालागढ़ विधनसभा उपचुनावों के लिए एक उम्मीदवार द्वारा बुधवार को नाम वापिस लिया गया है ।

रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए आज नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि को एक नामांकन पत्र वापिस लिया गया।

उन्होंने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए आज़ाद उम्मीदवार गुरनाम सिंह पुत्र जागर सिंह, गांव चुहुंवाल, डाकघर एवं तहसील नालागढ़, ज़िला सोलन ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है।

दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि अब पांच उम्मीदवार 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

./सुनील

   

सम्बंधित खबर