पलवल: मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदकों को 1677 प्लॉट आवंटित

Palwal: 1677 plots allotted to applicants under Chief Minister Urban Housing Scheme - Mool Chand SharmaPalwal: 1677 plots allotted to applicants under Chief Minister Urban Housing Scheme - Mool Chand Sharma

पलवल, 26 जून (हि.स.)। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (प्रथम चरण) के तहत बुधवार को जिले में विधवा श्रेणी, घुमंतु और अनुसूचित जाति के 1677 आवेदकों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इनडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्लॉट आवंटित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य व नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री मूलचंद शर्मा ने लाभार्थियों को प्लॉटों के प्रमाण-पत्र सौंपे।

इस दौरान रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के वर्चुअल माध्यम से सभी लाभार्थियों को संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की हितैषी है और गरीब, मजदूरों और किसानों के लिए अनेक योजनाएं लागू कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताएं होती है, जिन्हें पूरा करना सरकार का दायित्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिला पलवल के विधवा श्रेणी, घुमंतु और अनुसूचित जाति के एक हजार 677 आवेदकों को गांव अगवानपुर में 30-30 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए गए हैं।

विधायक दीपक मंगला और विधायक जगदीश नायर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल जिला के विकास के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जिले में तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास के मामले में अब जिला पलवल पीछे नहीं रहा है।

जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन सहित अनेक क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है और जिला के लोगों को इन सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर इस अवसर पर विधायक पलवल दीपक मंगला, विधायक होडल जगदीश नायर व जिला उपायुक्त नेहा सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम नरेंद्र कुमार, अप्रतिम सिंह, हाउसिंग बोर्ड के एक्सईएन आरए गौतम, नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज बंधु, भाजपा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, मुकेश सिंगला समेत अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

   

सम्बंधित खबर