शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

- बाजार की तेजी से निवेशकों को दिन भर में 1.21 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.80 प्रतिशत और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

दिन के कारोबार में शेयर बाजार अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा और फिर आज के कारोबार का अंत भी क्लोजिंग के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के साथ हुआ। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के अलावा बाकी पूरे समय शेयर बाजार लगातार हरे निशान में बना रहा। आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके साथ ही टेक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर आईटी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थ केयर, मेटल और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 436.97 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 435.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.21 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,008 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,916 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,967 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 125 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,301 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,032 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,269 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 40.50 अंक की मामूली तेजी के साथ 78,094.02 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 107.58 अंक की कमजोरी के साथ 77,945.94 अंक तक लुढ़क गया। सुबह 10 बजे के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 810 अंक से अधिक उछल कर 705.88 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 78,759.40 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 620.73 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 78,674.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 1.80 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23,723.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली के दबाव की वजह से इस सूचकांक ने भी 50.85 अंक की कमजोरी के साथ 23,670.45 अंक तक गोता लगाया। लेकिन इसके बाद तेजड़ियों ने पूरी तरह से बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 215 अंक से भी अधिक की उछाल के साथ 168.60 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,889.90 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 147.50 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23,868.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 4.12 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.15 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.74 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.67 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अपोलो हॉस्पिटल 2.52 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.99 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.92 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.78 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

   

सम्बंधित खबर